खनन न्यूज-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टोलप्लाजा पर  अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर रोकने हेतु स्वयं जांच निरीक्षण करते.!

अवैध खनन बर्दाश्त नहीं, जीरो पॉइंट पर ही रोकें ओवरलोडिंग,अधिकारियों की जवाब देहीतय हो-मुख्यमंत्री

 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी बी एन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज टोलप्लाजा के पास ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने के दृष्टिगत वाहनों की जॉच किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग वाले वाहनों का स्वयं प्रपत्रों को देखा।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग व अवैध वाहनों का परिचालन हर हाल में बन्द किया जाये और मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट भी लगायी जाये, इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मौके पर मौजूद ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की ओवर लोडिंग व अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। इस मौके पर 1 वाहन ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गये, जिसे चालान की कार्यवाही करने के निर्देश खान अधिकारी को दियें गये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि टैम्पर्ट नम्बर बिना लगे प्लेटों का प्रयोग न किये जाये और नम्बर प्लेट फिक्स अवस्था में रहें, इसकी विशेष जॉच की जाये, अगर इस तरह की कोई वाहन पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

सतत खनन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय खनिज नीति 2019

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *