खनन न्यूज-बिना वैध प्रपत्र के खनिज परिवहन करने वाली गाड़ियों पर खनिज विभाग मेहरबान.?

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी महोबा- बिना वैध प्रपत्र के खनिज परिवहन करने वाली गाड़ियों पर महोबा खनिज विभाग मेहरबान आखिर कैसे रुकेगा सरकार के राजस्व का नुकसान, 5 जून को पकड़ी गई थी गाड़ी up 78jt1028 जबकि उसमें 31मई की थी रॉयल्टी फिर भी साधारण समन शुल्क लगा छोड़ दी आखिर बिना रॉयल्टी व रॉयल्टी लेकर चलने वाली गाड़ियों का एक ही जुर्म है।

मिली जानकारी के अनुसार महोबा जिले में खनिज का अवैध परिवहन दिन प्रतिदिन एक बार फिर बढ़ता जा रहा है 7मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महोबा जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को खनिज के अवैध परिवहन व आए दिन हो रही सड़क दुर्घनाओं को लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से खनिज लोड वाहनों के डायवर्जन करने के शक्त निर्देश दिए गए थे जिसको लेकर जिले के दोनों अधिकारियों द्वारा खुद सड़कों पर निकल कर कार्यवाही की गई थी जिसमें एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां बिना रॉयल्टी चलने वाली पकड़ी गई थी जिसमें कई क्रेशरो (लोडिंग प्वाइंट) पर भी कार्यवाही की गई थी उसमें एक क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष व दूसरी यूनियन के भी पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

लेकिन कुछ दिनों बाद ही जिले के दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण हो जाने से एक बार फिर अवैध परिवहन करने वालों की बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है जब यूनियन के लोग ही इस गोरख धंधे में शामिल होगे तो आखिर कैसे रुकेगा खनिज का अवैध परिवहन मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन किसी भी क्रेशर प्लांटो की ओ टी पी बंद नहीं की गई साथ ही कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जिले के अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा हैं और लोडिंग प्वाइंट पर कोई कार्यवाही न की जाए इसके लिए जिला प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा शक्त निर्देश दिए गए हैं कि खनिज के अवैध परिवहन को लोडिंग प्वाइंट पर ही रोका जाए तभी खनिज की चोरी रुक सकती हैं।

अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने महाकुंभ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज के स्टेशनों का किया निरीक्षण

लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते खनिज का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है पूरे प्रदेश में जहां जहां खनिज के खान निरीक्षक तैनात हैं वह 24 घंटे में एक दो बार फील्ड में जरूर जाते दिखते है लेकिन महोबा जिले में तैनात निरीक्षक अब सप्ताह में यदाकदा ही दिखते नजर आते हैं साथ ही खनिज चैक पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों व लोकेशन माफियाओं का गठजोड़ खूब नजर आता दिखाई दे रहा है.?

5जून को वरिष्ठ खान अधिकारी के निर्देश पर मान चित्रकार द्वारा रात में अचानक फील्ड में आने पर उनके द्वारा एक गाड़ी up78jt1028 को पकडा गया जिसमें उसके प्रपत्र देखे गए थे 31 मई की रॉयल्टी लिए था और गाड़ी इतनी ओवर लोड थी की कम से कम 12 से 13 घन मीटर। मानक से ज्यादा लोड होगी उक्त गाड़ी में न तो माइन टैग लगा थी नंबर प्लेट भी उल्टी किए था साथ ही फास्ट टैग भी उक्त गाड़ी का बंद बता रहा था इतना सब होने के बाद गाड़ी वाले ने गाड़ी ख़राब होने का हवाला दिया और खनिज विभाग आराम से मान गया और ओवर लोड कर साधारण समन शुल्क लगा गाड़ी को रिलीज कर दिया गया उक्त फर्म की दर्जनों गाड़ियां ऐसे ही चलती नजर आती है.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *