खनन न्यूज-खनन निर्देशक खनन हादसे के स्थल पर नहीं गई.! खनन पट्टा धारक खान सुरक्षा निदेशालय के सभी नियमों का पालन करें। माला श्रीवास्तव

– खनन निर्देशक के पहुंचते ही खनन कार्य व खदाने हुई बंद.!
– अधिकतर खदानें हुई डेंजर जोन, सेफ्टी की उड़ रही है धज्जियां.!
– खनन व्यवसाईयों की नजर निर्देशक के ऊपर टिका, कब चालू होगा खनन.!
– खनन व्यवसायियों ने रखी निर्देशक के समक्ष अपनी बातें.!
AKGupta.मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र/लखनऊ– दर्दनाक खनन हादसे के बाद पहली बार भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की निर्देशक माला श्रीवास्तव कि जनपद सोनभद्र पहुची। जिला अधिकारी ने निर्देशक को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। निर्देशक ने अधिकारियों से मीटिंग के उपरांत जिलाधिकारी खान अधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र रासपहाड़ी पहुंच कर निरीक्षण कर वापस लौट गई।
खनन निर्देशक माला श्रीवास्तव ने कहा कि.!
किंतु 15 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चोपन दौर के दौरान खनन क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 7 मजदूरों की हुई मौत वाले कृष्ण माइनिंग स्टोन खदान क्षेत्र का उन्होंने न तो दौरा किया न ही निरीक्षण किया.! लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कि खनन निर्देशक जिस बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र व स्थल का दौर व निरीक्षण की उसी स्थल से कुछ ही दूरी पर खदान में हादसे वाला खदान था आखिर वहा क्यों नहीं गई.?
खनन हादसा-7 मजदूरों की मौत, डीजीएमएस उप महानिदेशक ने उजागर की सुरक्षा नियमों की अनदेखी,
मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान निर्देशक माला श्रीवास्तव ने कहा कि खनन क्षेत्र के विकास विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने और आगे कि रणनीति बनाने के लिए आई हूं। क्योंकि यहां पर संपदा संपन्न क्षेत्र है और उसी के साथ साथ यहां का विकास भी जुड़ा हुआ है। खनन क्षेत्र की जो समस्याएं उजागर हो रही हैं उसे पर विचार किया जा रहा है एक-दो दिन रुक कर स्टेट होलरों से मिलकर मैं बात करूंगी उसके बाद विचार किया जाएगा। खदानों में सेफ्टी बहुत जरूरी है जो भी कार्य किया जाए वह सुरक्षा एवं जिम्मेदारी के साथ किए जायें, सभी पट्टा धारकों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर बात की है। साथ ही निर्देशित किया है कि समस्त पट्टा धारक सख्त रूप से खान सुरक्षा महा निदेशालय के सभी नियमों का पालन करें। क्षेत्र के विकास लोगों को रोजगार अवसर मिले इसके लिए पहल किया जा रहा है। विभाग की जो कार्य योजना है लक्ष्य है इस क्षेत्र से खनिज की आपूर्ति होती है राजस्व प्राप्त होता है जिम्मेदारी के साथ प्रशासन के लगातार प्रयास जारी हैं। विभाग में अधिकारियों की नई टीम है नई ऊर्जा के साथ अच्छे तरीके से सभी लोग काम करेंगे। सभी अधिकारियों के साथ बैठक होगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। खनन क्षेत्र में दौरे के दौरान निर्देशक माला श्रीवास्तव के समझ तथाकथित खनन व्यवसायियों ने मिलकर समस्याओं एवं अपनी बातों को रखा।










