खनन न्यूज-6 फरवरी 2025 को खुलेगा सोनभद्र के 46 खनन पट्टों का ई-टेंडर.!

खनन पट्टा धारकों की निगाहें टिकी विभाग पर, व्यवसाययों में हलचल.!

AKGupta.मीडिया हाउस सोनभद्र-जनपद सोनभद्र में 46 पत्थर/बालू खनन पट्टे के ई टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने, 6 फरवरी 2025 को खनन विभाग कार्यालय सोनभद्र में खुलने को लेकर खनन व्यवसाईयों में हलचल मच गया है.? क्योंकि यह खुला टेंडर है इसमें कोई भी भाग ले सकता है, 46 खनन पट्टा में कितने लोगों ने भाग लिया है कितना कितना लोगों ने रेट डाला है जो अज्ञात व चर्चा का विषय बन गया है.? किंतु जिस पट्टा धारक की जमीन है अगर उसने लीज के लिए आवेदन किया है उसको वरीयता मिलनी चाहिए.? ई-टेंडर में किस किस रेट में किसका किसका ई टेंडर खुलेगा जो अज्ञात व बॉक्स में बंद है खुलने पर पता चलेगा.?

पत्रांक संख्या-2184/खनिज/ई-निविदा/2024/2025 के अनुसार जिलाधिकारी सोनभद्र (खनिज अनुभाग) द्वारा जनपद सोनभद्र में प्रकृतिक रूप से उपलब्ध स्वस्थानें चट्टान किस्म गिट्टी/बोल्डर (डोलो/ सैंड स्टोन) के निजी भूमि के रिक्त खनन क्षेत्रों को 10 वर्ष हेतु ई टेंडर के मध्यम से खनन परिहार की स्वीकृति हेतु किए गए टोटल आवेदन- 12 खनन पट्टा, गिट्टी/बोल्डर (डोलो/ स्टोन) ओबरा बिल्ली मारकुंडी में, 3 खनन पट्टा, गिट्टी/बोल्डर (डोलो/ स्टोन) दुद्धी में, 8 खनन पट्टा गिट्टी/बोल्डर (डोलो/ स्टोन) सुकृत में, 23 खनन पट्टा (सैंड स्टोन) सोनभद्र हेतु 05/02/2025 तक आवेदन मांगा गया था। प्राप्त हुए आवेदनो को दिनांक 6/02/2025 फरवरी को समय 11:00 खनन विभाग सोनभद्र कार्यालय में गठित समिति के समझ ई-टेंडर खोला जाएगा.?

खान मंत्रालय-खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रारूप नियम प्रकाशित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *