जटवा पुल चौक पर हुआ अल्पसंख्यक विकास यात्रा सभा l

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव
मोतिहारी l नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के जटवा पुल चौक पर जद यू अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शनिवार को आयोजित अल्पसंख्यक विकास यात्रा जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वीरेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने कहा कि आजादी के बाद बिहार का विकास आज काफी तेज गति से हो रहा है जिसका सारा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है।कहा कि उन्होंने विकास की जो दरिया बहाई है उसकी चर्चा पुरे देश मे है परिणाम अन्य प्रदेश की सरकारे बिहार मॉडल को अपने प्रदेश में लागू कर रही हैं ।चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या बेरोजगारी का या फिर किसानी का,हर क्षेत्र मे आज नीतीश कुमार जी के कार्य बोल रहे हैं और बिहार खुशहाल है । 12 नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के जटवा पुल चौक पर अल्पसंख्यक विकास यात्रा सभा की अध्यक्षता करते हुए मंच के जिला अध्यक्ष शहजाद खान ने कहा कि अल्पसंख्यको के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत सी योजनाए चलाई जिससे उनका जीवन संवरा है। संचालन कमरे आलम ने किया। वक्ताओ मे अशरफ अंसारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जनता दल( यू ) राज्य प्रभारी मेजर इकबाल खान , पूर्व विधान पार्षद सतीश कुमार के अलावे जिले एवं राज्य के अनेक गणमान्य नेतागण थे।

धनतेरस के दिन जनसुराज कार्यालय में प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के साथ दिवाली मिलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *