लौरिया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा मॉक ड्रील सह जागरूकता अभियान चलाया गया

मीडिया हाउस 22ता.लौरिया। प्रखंड के बसवरिया पराउटोला पंचायत के बनकटवा वार्ड संख्या 11 निवासी बंगाली साह के दरवाजे पर एवं राजकीय उतक्रमिक मध्य विद्यालय बसवरिया के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों रसोइया के बीच अग्निशमन विभाग लौरिया के अधिकारियों ने बुधवार को मॉक ड्रील सह जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने महिलाओं को विशेष रूप से खाना बनाने के दौरान सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया।
साथ ही गैस से आग लगने पर उसे सावधानी के साथ बुझाने के साथ तत्काल अग्निशमन विभा को सूचित करने को कहा अग्निशमन कर्मी कृष्णा कुमार ने बताया कि हम सभी अग्निशमन कर्मी लौरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के गांवों में जाकर ग्रामीण लोगों एवं महिलाओं तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक कर रहे है।
ताकि आग से बचाव हेतु छात्र छात्राओं एवं महिला पुरुषों को जानकारी हो सके।
मौके पर अग्निशम विभाग के कृष्णा कुमार,लक्षण हजरा, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, समेत राजकीय उतक्रमिक मध्य विद्यालय बसवरिया के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

निजीकरण के बाद बिजली के दरों में 24.10% की बढ़ोतरी है जनता की जेब काटने जैसा : राजू दानवीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *