राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो/ कोलकात्ता : संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस-२०२४ का विषय “समावेशी और सतत भविष्य हेतु दिव्यांगजनों के नेतृत्व को विस्तृत करना” निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रदत्त योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉ. ललित नारायण, निदेशक रा.ग.दि.सं. कोलकाता ने किया, रैली में राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के लगभग 1,000 दिव्यांगजनों, छात्रों एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता ने दिनांक 02 एवं 03 दिसम्बर को दिव्यांगजनो, रोगीजनो तथा छात्रों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर, श्लोगन, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, खेल एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं एवं नुक्कड़ नाटक तथा पैनल चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेगा स्पोर्ट्स में उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम (गतिशील एवं दृष्टिबाधित) के लिये क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के लिये बीएलकेडी वेंचर्स प्रा. लि. द्वारा जैकेट एवं इंडिया आटिज्म सेंटर द्वारा टी-शर्ट का सहयोग प्रदान किया गया। इस विशेष दिवस पर राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री जन औषधि केंद्र का आभासी उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. ललित नारायण, निदेशक रा.ग.दि.सं. कोलकाता ने किया। उन्होने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के पुनर्वास में पुनर्वास संस्थान के कर्मचारियों एवं विशेषज्ञों के योगदान को सराहा एवं भविष्य में संस्थान की दिव्यांगजनों की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ अमीद इक़बाल सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये दिव्यांगजनों एवं कार्यक्रम आयोजन की पूरी टीम को श्रेय दिया । पैनल चर्चा में डॉ. शांतनु सेन, राज्य सचिव, आई.एम.ए. एवं पूर्व सांसद मुख्य अतिथि थे एवं डॉ सुभाष चक्रवर्ती, डॉ सुजॉय चक्रवर्ती, हावड़ा म्युनिस्पिलिटी कार्पोरेशन एवं अन्य चिकित्सा जगत के चिकित्सक उपस्थित थें। कार्यक्रम में एम्स कल्याणी के निदेशक डॉ राम जी सिंह, निदेशक एम्स, कल्याणी भी उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों, रोगियों, छात्रों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरोक बिस्वास, रुपांजन सेन एवं अन्य प्रतिभावान दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थान के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सौगात बनर्जी, उप निदेशक (प्रशासन) ने दिया ।