अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी/अन्य विभागो व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/ एरिया डॉमिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी । इस दौरान, सहायक सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट देवनारायण यादव, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी आप. दद्दन प्रसाद, क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी आपरेशन मीरजापुर अनिल कुमार पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी मंडलाधिकारी सोनभद्र, डिप्टी सीएमओ डॉ0 एसके जाससवाल, अन्यविभाग के अधिकारियों एवं जनपद के समस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी/पीएसी पोस्ट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *