निटमे,केवाईपी के प्रशिक्षुओं ने टूर का लुत्फ उठाया,120 छात्र एवम छात्राओं ने कुशीनगर के भ्रमण का जबरदस्त लुत्फ उठाया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.बेतिया।छोटकी पट्टी ,बरगांव ,बगहा 1 अवस्थित निटमे और स्मार्ट ब्रेन बगहा 1 और बगहा 2 अवस्थित कुशल युवा कार्यक्रम के करीब 120 छात्र एवम छात्राओं ने कुशीनगर के भ्रमण का जबरदस्त लुत्फ उठाया। छात्र एवम छात्राओं इस भ्रमण पर जोश एवम जुनून देखते बनता था।कुशीनगर के विभिन्न स्थलों का छात्र एवम छात्राओं ने भ्रमण किया। निटमे केवाईपी53 केंद्र के निदेशक बैजनाथ कुमार ने बताया की छात्र एवम छात्राओं के लिए टूर बहुत ही उपयोगी होता है और जब टूर ग्रुप में हो तो इसके बहुत ही फायदे विद्यार्थियों को मिलते हैं।छात्र-छात्राएं टूर में जहाँ एक दूसरे से घुल- मिल जाते हैं वहीं वहीं उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और व्यक्तित्व में निखार आता है। निटमे केवाईपी के कॉर्डिनेटर गुलसन कुमार,एल एफ विकाश रंजन ठाकुर, नवीन कुमार एवं कोर्स काउन्सलर उजाला खातून ने प्रशिक्षुओं को भ्रमण पर ले जाने और ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
स्मार्ट ब्रेन के कोऑर्डिनेटर अविनाश सिंह यादव अपने दोनों केंद्र के बच्चों को मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभाया। पुजा कुमारी,रिमझिम कुमारी
निक्की कुमारी,रानी कुमारी
बेबी कुमारी,किरण कुमारी
ममता कुमारी ,सुधा कुमारी
सपना कुमारी,बेबी कुमारी
गोपाल कुमार,नानदनी कुमारी
वाल्मीकि कुमार,शशी कुमारी
सबिता कुमारी,शिखा कुमारी
अनीता कुमारी,अमित कुमार
राजन कुमार,राज कुमार
सुरज कुमार,दिलीप कुमार,भोला कुमार
पम्मी कुमारी,अंकित कुमार
मो. कैफ़,मो. साहिल,शिवम कुमार इत्यादि बच्चों ने हिस्सा लिया।