कोई भी हिन्दू या मुसलमान नहीं चाहता था कि देश का बंटवारा हो : नित्यानंद राय

समस्तीपुर (बिहार), 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न इलाकों में तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसका समापन समस्तीपुर पटेल मैदान गोलंबर पर हुआ।

इसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सरकारी बस स्टैंड पर आयोजित विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि देश का कोई भी हिन्दू या मुसलमान नहीं चाहता था कि देश का बंटवारा हो, लेकिन “प्रधानमंत्री बनने की चाहत में लालची जवाहर लाल नेहरू ने इस देश का बंटवारा करवा दिया”। उन्होंने कहा कि बंटवारे का दर्द आज भी लोगों को महसूस हो रहा है। देश के बंटवारे के बाद वहां से आने वाले लोगों के साथ जो व्यवहार किया गया, उसे सोचकर आज भी लोगों को दुख होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण और जागरूकता की भावना जागृत की जा रही है ताकि इस देश को फिर कभी ऐसा दिन न देखना पड़े।

देश के विभाजन की विभीषिका की याद में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। हाजीपुर मुख्यालय महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उच्चाधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट्स-गाइड्स, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

महाराष्ट्र में बनेगी महायुति की सरकार : पंकजा मुंडे

प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका का दंश झेलने वाले लोगों के चित्र, तत्कालीन समाचार पत्रों की कटिंग आदि प्रदर्शित किए गए। महाप्रबंधक ने कहा कि भावी पीढ़ियों को विभाजन की त्रासदी से अवगत कराना प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य है। समाज के हर वर्ग के लिए यह आवश्यक है कि भूतकाल में राष्ट्र ने जो त्रासदी देखी है, उसे स्मरण करके पुनः संकल्प लें कि इस तरह की परिस्थिति दोबारा न आए।

–आईएएनएस

आरके/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *