राज्यपाल ने विद्यालय के ICT लैब, लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की सराहना की।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.रांची-राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन ने आज सरायकेला-खरसावाँ जिला के कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका+2 उच्च विद्यालय पहुंचकर वहां के शिक्षकों एवं छात्राओं से संवाद किया। वहाँ उन्होंने विद्यालय के लिए भूमि दान देने हेतु कुमार विजय प्रताप सिंहदेव के परिवार के प्रति कृतज्ञता अर्पित की। राज्यपाल ने विद्यालय के ICT लैब, लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की सराहना की। वहां की एक छात्रा ने संवाद के क्रम में राज्यपाल से सांसद एवं राज्यपाल के रूप में अपने अनुभव को साझा करने हेतु अनुरोध किया।

 

राज्यपाल ने बताया कि सांसद के रूप में किस प्रकार उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार इत्यादि सुलभ कराने कि दिशा में कार्य किया और कोयंबटूर से 6 अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन कराने की दिशा में अपनी भूमिका निभाई। राज्यपाल के रूप में वे अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारत्मक बदलाव देखना चाहते हैं। इसलिए वे सुदूरवर्ती गाँवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद करते हैं व उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं। संवाद के क्रम में ही एक अन्य छात्रा के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि अपना कार्य बिना फल की चिंता करते हुए करें। प्रत्येक कार्य के लिए समय का निर्धारण करें। राज्यपाल ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि उनके प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। वे देश के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, जिसके कारण भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। हमें भी लगातार प्रयास करना चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी।

बिलासपुर नर्मदा नगर में प्रारंभ हुआ किड्सकेयर पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी और न्यूरो-रिहैबिलिटेशन सेंटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *