पश्चिमी चंपारण में दो मगरमच्छ ट्रेन में कट गए.सूचना पर वन कर्मियों की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बिहार। पश्चिमी चंपारण में दो मगरमच्छ ट्रेन में कट गए. गोरखपुर व नरकटियागंज रेलखंड पर बगहा-वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच मंगलपुर औसानी हॉल्ट के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट दोनों मगरमच्छ आ गए. दोनों मगरमच्छ की कटकर मौत हो गयी. मगरमच्छ के कटने की सूचना रेलवे कर्मचारी द्वारा बगहा वन विभाग को दी गयी. सूचना पर वन कर्मियों की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया गया. दोनों मगरमच्छों की मौत हो गयी.वन विभाग के कर्मियों ने रेलवे लाइन के बीच दो भागों में कटे एक मृत मगरमच्छ और दूसरा ट्रेन की टक्कर से चोटिल हुए मृत मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया. बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से कटकर मरे दो मगरमच्छ के शव को बरामद कर बगहा वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाई है. उन्होंने बताया कि एक मगरमच्छ कटकर दो भाग में बंट गया था. जबकि दूसरा मगरमच्छ की ट्रेन की टक्कर से चोटिल हो गया था. दोनों की मौत हो गयी. दोनों मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया. मगरमच्छ किस ट्रेन से कटे इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों मगरमच्छ को कई बार रेलवे लाइन के करीब देखा गया था. यह मगरमच्छ जब भी सुबह में दिखाई देते थे तो जोड़े में ही दिखते थे. रविवार के दिन दोनों मगरमच्छ पोखर से निकलकर रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे में आ गए थे और रेलवे लाइन के किनारे भ्रमण कर रहे थे. वही सोमवार को देखा गया तो किसी ट्रेन से कटकर दोनों मगरमच्छ की मौत गयी थी.

पत्रकारों पर हमले चिंता की बात : सरकार उठाये कारगर कदम : डीके गुप्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *