रामलीला मंचन के पांचवें दिन ताड़ुका वध का हुआ सुंदर लीला लगे जय श्री राम के नारे

कृपा शंकर पांडेय.चोपन/सोनभद्र-ग्राम पंचायत सिंदुरिया में चल रहे सप्तदिवसिय रामलीला के पांचवें दिन स्थानीय कलाकारो के द्वारा सुंदर लीला का मंचन किया गया जहां भगवान श्री राम ने ताड़ुका राक्षस का वध किये जैसे ही ताड़का राक्षस का वध हुआ पूरा पंडाल जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठा के | इस कड़ाके की पड़ रही ठंड के बावजूद रामलीला प्रेमी भारी संख्या में पहुंचकर कर सुंदर लीला का आनंद लें रहें हैं रामलीला समिति द्वारा भरपूर अलाव की भी व्यवस्था की गई है ताकि आ रहे रामलीला प्रेमियों को कोई असुविधा न हो सके इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय,हनुमान प्रसाद पाण्डेय, व्यास पं मुरली तिवारी, राम जानकी पाण्डेय, रामनारायण पांडेय विद्या शंकर पांडेय, नरसिंह तिवारी, डॉ राम गोपाल शास्त्री, प्रेम शंकर पांडे, अशोक कुमार पांडेय, विशाल पांडेय, आशीष पांडेय, महावीर पांडेय, राधा रमन पांडेय, प्रशांत पांडेय सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एव चोपन पुलिस चाक चौबंद रही|