स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुआ आद्रा मंडल में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : आद्रा डिवीजन में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा-2024” के अवसर पर आज  एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित मंडल के विभिन्न स्टेशन परिसर, विभागीय कार्यालयों, शैक्षणिक भवन, रेलवे स्कूलो व अन्य संस्थान, रेलवे ट्रैक, ट्रेन, आवसीय परिसरो, जल निकाय जैसे नदी, तालाब, झील आदि का गहन सफाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अभियान में रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सक्रियरूप से शामिल हुए। इस सफाई अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाना था। आद्रा डिवीजन ने इस पहल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे निरंतर बनाए रखने की प्रतिबद्धता है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चल रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान-24” का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसरों में स्वच्छता को सर्वोपरि रखना और यात्रियों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।

सभापति ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा - निर्देश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *