आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ किऊल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय केआरके हाई स्कूल प्रांगण में वर्ग 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.लखीसराय। लखीसराय आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ किऊल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय केआरके हाई स्कूल प्रांगण में वर्ग 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अनुसार इस अभियान के तहत आरपीएफ एवं रेल के बारे में बच्चों विशेष रूप से जानकारी दी गई। मौके पर रेल से जुड़े अपराध और सावधानियां के बारे में नौनिहाल छात्रों को अवगत कराया गया । तत्पश्चात बच्चों को अनुशासन के बारे में बताया गया और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोटिवेट किया गया । इस दौरान बच्चों को आईक्यू और ईक्यू के बारे में भी विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक जिलेश्वर पंडित, शिक्षक उदय कुमार,नरेश कुमार दास, अविनाश कुमार, दिनेश कुमार,पुर्णेंदु कुमार , ममता कुमारी, शोभा कुमारी जनार्दन कुमार सहित आरपीएफ के अन्य लोग मौजूद थे।

NIA ने बिहार हत्या मामले में चार शीर्ष सीपीआई (माओवादी) नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र किया दायर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *