महापौर ने किया नगर निगम क्षेत्र की आधे दर्जन विकास योजनाओं का उद्घाटन और दो योजनाओं का शिलान्यास
मीडिया हाउस 23ता.बेतिया।महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से संबंधित आधे दर्जन विकास योजनाओं का उद्घाटन और दो योजनाओं का गुरुवार के दिन समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में गुणवत्ता और समयबद्धता का अनुपालन सुनिश्चित होने के लिए जनता की भागीदारी व पहरेदारी अनिवार्य शर्त है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अपने निर्वाचक जनता जनार्दन के विश्वास पर सही और खर्रा उतरना हम सभी जन प्रतिनिधिगण की भी पहली और सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।इसके साथ ही कुल 81.41लाख लागत वाली विभिन्न योजनाओं के बाबत श्रीमती सिकारिया ने बताया कि
नगर निगम के वार्ड 9 में पुरानी गुदरी की इंदु वर्णवाल के घर से स्व.नरेन्द्र वर्णवाल के घर तक आरसीसी नाला निर्माण का
1,62500 की लागत वाला कार्य और बुलाकी सिंह चौक स्थित पुलिया का कार्य स्थानीय वार्ड पार्षद पल्लवी कुमारी के सहयोग से पूरा किया गया है। महापौर ने बताया कि वार्ड 9 में ही कृष्णा ठाकुर के घर से रंजीत पटेल के घर तक होते हुए तुरहा टोली पान दुकान तक नाला निर्माण एवं तुरहा टोली में राजेश साह के घर से कमलेश तमोली के घर तक 1413600 लागत वाला नाला निर्माण कार्य भी शामिल है।
वही वार्ड 4 में 1348400 लागत से पालटू साह के घर से दक्षिण चमार टोली पुल तक सड़क निर्माण कार्य स्थानीय वार्ड पार्षद कुंती देवी के सहयोग से पूरा हुआ है। श्रीमती सिकरिया ने बताया कि इसी प्रकार
वार्ड 31 में 5,25065 लागत वाले रफू महतो के घर से दिनेश महतो के घर तक नाला एवं पेबर ब्लॉक रोड निर्माण कार्य स्थानीय
वार्ड पार्षद प्रेमा देवी के सहयोग से पूरा हुआ है। वही वार्ड 36 में भुटी यादव के घर उमेश पटेल के घर तक तथा अमेरिका पासवान के घर से जगु महतो के घर होते हुए रामबाबू महतो के घर तक कुल 1110246 आरसीसी नाला एवं पेबर ब्लॉक रोड का निर्माण स्थानीय वार्ड पार्षद राजकिशोर महतो के सहयोग से पूरा हुआ है। इसके साथ ही महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 27 में मुन्ना महतो के घर से मिश्रा कॉलोनी से बुलेट एजेंसी तक 16,85520 आरसीसी नाला निर्माण कार्य स्थानीय वार्ड पार्षद इन्द्रजीत यादव के सहयोग से पूरा करने के साथ वार्ड 27 में ही बिहारी दास के घर से मदन जायसवाल के घर तक मुख्य नाला एवं मेन रोड से बिहारी दास के घर तक 1895760 लागत वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को ही संपन्न हुआ है।