हमारे मेहमान देंगे ज्ञान” कार्यक्रम में फ़िल्म अभिनेता- निर्देशक डा. राजेश अस्थाना एवं युवा समाजसेवी- मोटिवेटर देवेन्द्र सिंह हुए सम्मानित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 14ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मुजीब बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोतिहारी में “हमारे मेहमान देंगे ज्ञान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त फ़िल्म अभिनेता- निर्देशक डा. राजेश अस्थाना एवं विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी- मोटिवेटर देवेन्द्र सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक मो. नेयाज अहमद एवं कार्यक्रम के संयोजक – राजीव कुमार झा ने फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. राजेश अस्थाना एवं सामाजिक कार्यों के लिए देवेन्द्र सिंह को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । तत्पश्चात बड़े टीवी स्क्रीन पर युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित अभिनीत एवं निर्देशित बाल मजदूरी उन्मूलन एवं उनके पुनर्वास को दर्शाती महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त टेलीफिल्म “कल के भविष्य” का बच्चों के बीच विशेष प्रदर्शन किया गया। फ़िल्म “कल के भविष्य” में तीन आईएएस अधिकारी रवि परमार मनुभाई, भरत कुमार दुबे, अजय कुमार पाण्डेय, एक आईपीएस डा. कमल किशोर सिंह, छः बीपीएस पदाधिकारी डी एन मेहता डीडीसी, गणेश प्रसाद एडीएम, बिहारी दास एसडीओ के अलावे युवराज, संध्या रानी, धामा वर्मा, डी आनंद, स्व.अरविंद पाठक, पप्पू गुप्ता, सुधीर कुमार, सम्राट, श्वेता राज, अभिनव आकर्ष, रमेश सर्राफ समेत दर्ज़नों कलाकारों ने अभिनय किया है । फ़िल्म के छायाकार एस के मन्नू, संपादन रौशन जमाल, संगीत सत्यजीत शरण तथा निर्माण सहयोग एस शिवकुमार आईएएस का है। फ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग मोतिहारी और आसपास हुई है। फ़िल्म प्रदर्शन के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं जिनमें पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी जिन्हें पुरस्कृत किया गया – सोफिया सिद्दीकी, खुशबू खातून, नूर सुफिया, नेहा प्रवीण, साइका प्रवीण, मलका प्रवीण, नगमा खातून, मुस्कान खातून, ज्योति खातून,प्रियंका कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मुस्कान सिंह और भाषण और क्विज प्रतियोगिता के विजेता तान्या कुमारी, अप्सा बानो, अलिशा, आसमा अफसार, संध्या कुमारी, दरक्शा, जया शर्मा, गुड्डी, श्रेया, खुशबू कुमारी, आराध्या शगुन, सान्या रौशन, अतिका प्रवीण, इकरा, अंशु कुमारी के बीच पुरस्कार के रूप में मेडल दोनों अतिथियों ने दिया। मंच संचालन शिक्षक मो यासीन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजकुमार चौधरी, अनिल कुमार, अभय पाठक, वीर शंकर, हरेंद्र प्रसाद, मो. अतिउल्लाह, मो जावेद, सुनील कुमार, मोहम्मद यासीन, कुमारी अंजना सिन्हा, तबस्सुम प्रवीण गजल, श्वेता, तरन्नुम प्रवीण, सुनीत मिश्रा, सहित सभी शिक्षक शिक्षिका ने महत्ती भूमिका निभाई।

मिनी मैराथन दौड़ का सफल आयोजन हेतु बैठक,इस दौड़ का आयोजन 05 कि0 मी0 तक निर्धारित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *