सड़क हादसे में शख्स की मौत के बाद लोगों को गुस्सा भड़का,गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.मुंगेर। खबर मुंगेर से आ रही है, जहां सड़क हादसे में शख्स की मौत के बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया और गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुस्साए लोगों को शांत कराया। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के साफियाबाद ओपी क्षेत्र के NH80 स्थित लाल खां चौक के पास की है।दरअसल, लाल खां चौक के पास लखीसराय की तरफ से भागलपुर की ओर जा रहे गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 55 वर्षीय शख्स को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इन्द्ररूख पूर्वी पंचायत के चकमान सिंह गांव निवासी मिथलेश सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सफियासराय-लखीसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही साफियाबाद ओपी, कासिम बाजार थाना, नया रामनगर थाना और जमालपुर थाना कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उग्र लोगों को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

नगर परिषद बैरगनिया में सामान्य बोर्ड की बैठक हंगामा के साथ हुई संपन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *