अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर ग्रामीण इलाकों में लोगों को किया गया जागरूक

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 27ता.मोतिहारी। प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयं सेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयं सेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रति वर्ष 26 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपने चपेट में लेकर कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू, व ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों के सेवन से युवा वर्ग का बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। स्वयं सेवक गुप्ता ने कहा कि आजकल रेलवे स्टेशन, फुटपाथ पर रहने वाले बच्चे भी अधिकतर नशे की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे नशा करने के लिए व्हाइटनर, नेल पॉलिश, सुलेशन, विक्स, गांजा, भांग, शराब, हेरोइन इत्यादि का सेवन कर रहे है, जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है, की अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, कुछ बच्चे नशे की लत की वजह से जुर्म भी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि नशे के मामले में महिलाएं भी कम नहीं है, कुछ महिलाएं भी मादक पदार्थों की अत्यधिक सेवन कर रही हैं। जिसके कारण उनके व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में तनाव, प्रेम संबंध में कमी, दाम्पत्य जीवन मे कमी, तलाक इत्यादि समस्या उत्पन्न हो रही है। महिलाओं में नशे की बढ़ती लत इसका मुख्य कारण है। स्वयं सेवक गुप्ता ने कहा कि इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाना हैं, उन्होंने नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए सभी से नशा छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर घर की महिलाएं चाहे तो नशा मुक्ति व शराब बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई पुरूष शराब पीकर आ रहा है या नशीला पदार्थ की खरीद विक्री कर रहा है तो, उसका जोरदार विरोध करें। उन्होंने कहा की नशा मानव जाति के जीवन में मतभेद व कड़वाहट लाता है और समाज मे इसका गलत प्रभाव पड़ता है। आप जो पैसा आपलोग नशा के सेवन में खर्च करते, वह पैसा आप अपने बच्चों के भरण-पोषण में खर्च करे, जिससे उनका विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अगर आपके आस पास कोई शराब या अन्य नशीले पदार्थों को खरीद विक्री कर रहा है या निर्माण कर रहा है, तो तत्काल इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, चौकीदार इत्यादि को दे।