वांग यी और ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के बीच फोन वार्ता

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बाघेरी के साथ फोन पर वार्ता की। इस मौके पर वांग यी ने कहा कि ईरान महत्वपूर्ण प्रभाव वाला क्षेत्रीय देश है।

चीन और ईरान व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। चीन हमेशा रणनीतिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण से ईरान के साथ संबंधों को बढ़ाता है। चीन, ईरान की नई सरकार के साथ एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर दृढ़ता से समर्थन करना चाहता है और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग व द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ विकास बढ़ाना चाहता है।

वहीं, बाघेरी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रति ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत को भेजने के लिए आभार जताया।

राष्ट्रपति पेज़ेशकियान मजबूती से ईरान-चीन संबंधों का विकास करना चाहते हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंधों पर अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में हुए परिवर्तन का प्रभाव नहीं पड़े। ईरान अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में चीन के साथ संपर्क मजबूत करना चाहता है। दोनों पक्षों ने मुख्य रूप से मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर विचार-विमर्श किया।

बाघेरी ने कहा कि ईरान राष्ट्रीय प्रभुसत्ता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगा और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की गारंटी भी करेगा।

वहीं, वांग यी ने कहा कि चीन मध्य-पूर्व क्षेत्र के मामलों में हमेशा न्याय को कायम रखता है और अपने कानूनी हितों की रक्षा करने में विभिन्न पक्षों का समर्थन करता है। वर्तमान प्राथमिकता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर स्थायी युद्धविराम के लिए स्थिति तैयार करेंगे। चीन ईरान के साथ घनिष्ठ संपर्क कामय रखना चाहता है।

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद हुई आप पीएसी की बैठक

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *