पुलिस ने करीब 10 लाख नगद के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया,फर्जी तरीके से गाड़ी का नंबर प्लेट एवं कागज तैयार कर उपयोग करता था

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.मधुबनी। मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता जो चोरी तथा लूटी गई वाहनों का भी व्यावसायिक रूप से खरीद बिक्री कर धंधा करता है। पुलिस ने करीब 10 लाख नगद के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। फर्जी तरीके से गाड़ी का नंबर प्लेट एवं कागज तैयार कर उपयोग करता है। वह अभी एनएच-57 समिया पेट्रोल पंप से आगे स्थित गैरेज में चोरी के स्कॉर्पियो को ठीक करवा रहा है।पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा उच्च सूचना के आलोक में टीम गठन कर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा उक्त गैरेज पर पहुंचकर कर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे विशेष टीम के द्वारा पकड़कर उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजीत कुमार गुप्ता पिता जगदीश साह को नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी करने के साथ ही सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता हुआ प्रभावी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *