टेम्पु और मोटरसाईकिल चुराने वाले दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 21ता०बोकारो। कांड वादी पवन कुमार साह पे० महत्तम साह सा० दुन्दीबाजार थाना- बी०एस० सिटी जिला बोकारो के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरूद्ध दिनांक 06 अगस्त को रात्री में तुलसी केवट के घर के पास छपरा खटाल चास से अल्फा टेम्पु संख्या – JH10BB5258 को चोरी करने के आरोप में कायम किया गया था। तथा दुसरा कांड सं0 409 / 2023 :- यह कांड वादी सौरभ रंजन पिता निरंजन प्रताप पता- बंशीडीह नियर हनुमान जनरल स्टोर चास थाना चास जिला बोकारो के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरूद्ध दिनांक 23 अगस्त को रेमण्ड शोरूम जोधाडीह मोड़, मेन रोड चास के पास से हिरो होण्डा ग्लेमर मोटरसाईकिल संo JH09N-5757 को चोरी करने के करने के आरोप मे कायम किया गया था। दोनो कांड के कारित होने के उपरांत वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक छापामारी टीम का गठन किया गया तथा गुप्त सूचना के आधार पर आर०बी० खान उर्फ वसीम खान उम्र करीब 35 वर्ष पिता ताज मोहम्मद पता – आजाद नगर, सिबनडीह, थाना-माराफारी, जिला- बोकारो को गिरफ्तार किया गया है जिसके निशानदेही पर चोरी गये ALFA टेम्पु संख्या – JH10BB5258 को बहराम खान पिता महशीन खान सा० बगन्डी थाना झालदा जिला पुरूलिया प0ब0 के घर से बरामद किया गया है तथा कांड सं0 409 / 23 में चोरी गये हिरो होण्डा ग्लेमर मोटरसाईकिल सं० JH09N-5757 को आर०बी० खान के निशानदेही पर बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर से बरामद किया गया है। आर० बी० खान उर्फ वसीम खान से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की उक्त टेम्पु को अपने अन्य दो सहयोगी के साथ चोरी किये है तथा उक्त टेम्पु को समशेर आलम उम्र 31 वर्ष पे0 शहजाद अंसारी सा० ए० ब्लॉक सिबनडीह, थाना – माराफारी जिला- बोकारो को बेचें है जिसे समशेर आलम झालदा पश्चिम बंगाल में चलाने के लिये दिये है। हिरो होण्डा ग्लेमर मोटरसाईकिल सं० JH09N-5757 को आर० बी० खान उर्फ वसीम खान के द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल जानते हुये 7,5000/ रु में एक अज्ञात लड़के से खरीदा गया है तथा मोटरसाईकिल को ज्यादा दाम में बेचने के उद्देश्य से बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में छुपा दिये। कांड में टेम्पु चोरी करने वाले अन्य दो अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

छापामारी दल में शामिल : संतोष कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चास ,पु०अ०नि० अशोक सिंह, पु०अ०नि० रवि शर्मा, आशीष खाखा पुलिस निरीक्षक-सह – थाना प्रभारी माराफारी थाना,स०अ०नि० हरिश्चन्द्र तिर्की ,आरक्षी / 1380 अवधेश कुमार राम, आरक्षी / 1688 महेन्द्र मोदी शामिल थे।

भाग रहे इनोवा वाहन को पीछा कर उत्पाद विभाग ने एक युवक को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *