दिल्ली : जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पुलिस ने लगाई रोक, विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा को दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने शोभायात्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है।

बंसल ने कहा कि हिंदू धार्मिक उत्सवों और शोभायात्राओं पर इस तरह के प्रतिबंध न केवल असंवैधानिक हैं, बल्कि न्यायोचित भी नहीं हैं।

विनोद बंसल ने दिल्ली पुलिस के इस निर्णय की निंदा करते हुए कहा, “जब हिंदू समाज के उत्सवों या शोभायात्राओं की बात आती है, तो देश के कई हिस्सों में पुलिस और प्रशासन यह कहकर अड़ंगा लगाने लगते हैं कि यह मार्ग उपयुक्त नहीं है, क्योंकि वहां मस्जिद, मदरसा, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र या मिश्रित आबादी है। ऐसी सोच बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह समाज में विभाजन को बढ़ावा देती है।”

उन्होंने इस तरह के ‘तर्कों’ पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। बंसल ने बताया कि हिंदू समाज ने जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के लिए एक महीने पहले ही दिल्ली पुलिस को शोभायात्रा की सूचना दे दी थी और भव्य आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। लेकिन, यात्रा से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने इसे रोकने का फैसला लिया।

उन्होंने दिल्ली पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कहा, “कैसा दुर्भाग्य है कि देश की राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर प्रतिबंध सिर्फ इसलिए लगा दिया गया, क्योंकि कुछ वर्ष पहले इस्लामिक जिहादियों ने उस पर हमला किया था और पुलिस तमाशबीन बनी रही थी। इस बार पुलिस ने पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया और इस पवित्र पर्व पर प्रतिबंध लगा दिया। पुलिस का यह ‘ढुलमुल’ और ‘हिंदू विरोधी’ रवैया उसकी छवि को धूमिल कर रहा है।”

ओडिशा : केआईआईटी में छात्रा की मौत की जांच के आदेश

विहिप प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि पुलिस का यह कदम गलत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा, “अगर मुस्लिम समाज मुहर्रम के दौरान जुलूस निकाल सकता है, तो हिंदू समाज को भी अपने धार्मिक आयोजनों की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। हम इस तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस को हमलावरों और अतिवादियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि शांतिपूर्ण धार्मिक यात्राओं पर अंकुश लगाना चाहिए।”

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा कि सब कुछ अच्छे तरीके से चल रहा है। आयोजक मंडली ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा को शांतिपूर्वक निकालने की बात कही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हम पूरा सहयोग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *