फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने चिसपाया नोटिस, होगा कुर्की जप्ती
मीडिया हाउस 29ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। पुलिस ने सीतामढ़ी के अदालती आदेश के आलोक में पोक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर कुकी को लेकर उसके घर पर इस्तेहार चिस्पाया है।बैरगनिया थाना में अगस्त 2023 में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज कांड के आरोपी पूर्वी चम्पारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के खरुवा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार के घर पर कांड के आईओ प्र.अ.नि. मनीता कुमारी ने इस्तेहार चिस्पाया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि विगत वर्ष अगस्त माह में स्थानीय थाना क्षेत्र के नप अंतर्गत एक लड़की के अपहरण को लेकर कांड दर्ज कराई गई थी। उसी कांड में अदालत ने कुर्की का आदेश निर्गत किया था।
फोटो-कुर्की का इस्तेहार चिस्पाते बैरगनिया पुलिस।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे