मारूती कार से दो सौ ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक पुलिस ने किया बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.मधेपुरा। मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया जिला की ओर से आ रही एक मारूती कार से दो सौ ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नशा के खिलाफ मधेपुरा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में मुरलीगंज पुलिस ने 200 ग्राम से अधिक प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मुरलीगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार से पूर्णिया की तरफ से कुछ अवैध सामान लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन के लिए मुरलीगंज थाना के द्वारा गौशाला चौक के पास गहन रूप से वाहन चेकिंग लगाया गया। तभी एक मारुती के10 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-43aa-1885 को आते हुए देखा गया, जिसको रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर भगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस की सख्त घेराबंदी के कारण गाड़ी लेकर भाग नहीं सके। पुलिस के द्वारा मारुती कार की जब विधिवत जांच की गई तो गाड़ी के डेशबोर्ड के अंदर में छुपा कर रखा हुआ दो प्लास्टिक के पैकेट में स्मैक बरामद हुआ।