केंद्रीय विवि का पहला दीक्षांत समारोह आज, तैयारी पूरी, राष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम भी आएंगे

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि का पहला दीक्षांत समारोह आज धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर विवि प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है । राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व सीएम नीतीश कुमार भी समारोह में शिरकत करेंगे। विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह एतिहासिक होगा। समारोह की सफलता को लेकर गठित समिति में शामिल पदाधिकारियों ने ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यो का निवर्हन किया है, जो मील का पत्थर साबित होगा। विवि के जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रभारी सह प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि समारोह में विवि से पासआउट विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। 1485 में 898 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। समारोह में कुल 898 विद्यार्थी डिग्री हासिल करेंगे। वि.वि टॉपर 10 विद्यार्थियों को चांसलर मेडल से नवाजेंगी। पगड़ी वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। समारोह में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित भारतीय परिधान पहनकर आना अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 8 बजे से रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया गया है।विधार्थियो को 8:45 तक सभागार प्रवेश करना होगा। किसी भी व्यक्ति को छात्र के परिजन अथवा प्रतिनिधि के रूप में दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल पर हैंडबैग, ब्रीफकेस,कैमरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आग्नेयास्त्र, पॉलिथीन बैग आदि की लाने की अनुमति नहीं है।सभागार में किसी भी तरह की बात – चीत, परिभ्रमण, नारेबाजी, प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं होगी।
पंजीकृत विद्यार्थियों को ही मिलेगी अनुमति
प्रो. पवनेश ने बताया कि समारोह स्थल पर सिर्फ उपाधी प्राप्त करने वाले पंजीकृत छात्रों को ही आने की अनुमति मिलेगी । अन्य छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। पंजीकृत छात्रों के लिए एक कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड सिर्फ एक व्यक्ति के लिए वैध होगा। कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य किया गया है। यह अकादमिक कार्यक्रम है। इसलिए समारोह में सभी को शांति बनाए रखना होगा। सभागार में भी तरह की बातचीत, परिभ्रमण, नारेबाजी, प्रदर्शन आदि की अनुमति नहीं होगी।
दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री
समारोह स्थल गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इसमें विवि की उपलब्धियों को बताया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनकर तैयार हो गया है। विवि की तीन सदस्यीय कमेटी की देख-रेख में फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में विवि की यात्रा व उपलब्धियों को बताया जाएगा। फिल्म 10 मिनट की होगी।