पश्चिमी पैक्स के अध्यक्ष एवं कॉपरेटिव बैंक के अधिकारीयों ने सदस्यों के साथ की बैठक

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 9ता.सुगौली। नगर के पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष एवं कॉपरेटिव बैंक के अधिकारीयों ने पैक्स कार्यालय में सदस्यों के साथ की बैठक l वहीं बैठक में पहुँचे कॉपरेटिव बैंक के के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा की पैक्स से जुड़े सदस्यों को पैक्स में चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है l पैक्स के सदस्यों और ग्रामीणों को पैक्स से मिलने वाले सुविधाओं एवं धान की खरीदारी के बारे में बताया गया l बताया गया की आप सभी सदस्य बैंक में खाता खुलवा कर ए टी एम एवं बैंक से अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते है l कॉपरेटिव बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत सुविधाएं देती है, जिससे ग्राहक एवं किसान दोनों को मुनाफा होता है l अधिकारीयों ने बताया की मोतिहारी कॉपरेटिव सेन्ट्रल बैंक में किसान एवं गैर किसान के लिए भी अनेक सुविधाएं है l जो किसान अभी तक के सी सी नहीं बनवाये है वो शीघ्र हीं के सी सी बनवा कर आवेदन दें और लोन लें सकते है l उन्होंने ये भी कहा की पुराने के सी सी लोन धारको का ब्याज 90 प्रतिशत माफ करने का भी प्रावधान आ गया है l साथ हीं ओ टी एस (वन टाइम सेटलमेंट ) का भी सुविधा दिया गया है l वहीं मौके पर पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा, राकेश पटेल, श्रवण पासवान, रामाश्रय पासवान,अकरम, राजा, शिव राम सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे l