प्रधानमंत्री को 18वीं लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं से बधाई संदेश मिले

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में संपन्न 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव में जीत हासिल करने पर विश्व के नेताओं के बधाई संदेशों के लिए उनका धन्यवाद किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विश्व के नेताओं के संदेशों का जवाब दिया।
मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा; “प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी आपके हार्दिक संदेश के लिए धन्यवाद। मॉरीशस हमारी पड़ोसी प्रथम नीति, विजन सागर और ग्लोबल साउथ के लिए हमारी प्रतिबद्धता के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं हमारी विशेष साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
“मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-भूटान संबंध निरंतर मजबूत होते रहेंगे।”
“प्रधानमंत्री कॉमरेड प्रचंड जी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आशा है।”
“धन्यवाद, श्री रानिल विक्रमसिंघे। मैं भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी पर हमारे निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।”
“आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, मेरे मित्र महिंदा राजपक्षे। जैसे-जैसे भारत-श्रीलंका साझेदारी नई ऊंचाइयों को छू रही है, मैं आपके निरंतर सहयोग की आशा करता हूं।”
“धन्यवाद श्री सरथ फोन्सेका। श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष हैं। हम इसे और प्रगाढ़ तथा मजबूत बनाने के लिए श्रीलंका की जनता के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद साजिथ प्रेमदासा! श्रीलंका के साथ हमारे संबंध विशेष और अनूठे भाईचारे वाले हैं। हम अपने पड़ोसी प्रथम की नीति के अनुरूप अपने अटूट संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं!”
“मोहम्मद नशीद, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए आपके निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं।”
“अब्दुल्ला शाहिद, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम मालदीव के साथ अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचते देखने की आपकी इच्छा को साझा करते हैं।”
“प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस, आपका धन्यवाद। भारत-जमैका संबंधों की पहचान सदियों पुराने लोगों के आपसी संबंधों से है। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
“प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, आपका धन्यवाद। मैं अपने लोगों के कल्याण के लिए भारत और बारबाडोस के बीच एक मजबूत साझेदारी के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”