उड़ान परियोजना अंतर्गत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 10ता.मोतिहारी l पिपरा कोठी प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत स्थित झखरा कॉलोनी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बाल संसद मीना मंच तथा किशोर -किशोरी समूह के बच्चों के साथ बाल पंचायत का समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा हेतु संचालित उड़ान परियोजना अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने बच्चों के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ बाल अधिवेशन में पारित कर 54 अधिकार को बताया, खासतौर से बच्चों के मुख्य चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागिता का अधिकार को विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया।बाल पंचायत में आज सहभागिता के अधिकार के तहत बाल पंचायत का आयोजन किया गया। इस बाल पंचायत में शामिल बच्चों के द्वारा गांव, पंचायत और विद्यालय के विकास के लिए कई मांग किए गए, और मुखिया संतोष शर्मा और पंचायत समिति सदस्य जोगी मांझी को मांग पत्र सौपी गई। वहीं मांग पत्र में सड़कों पर लाइट की व्यवस्था हो, क्लास रूम में उचित रौशनी की व्यवस्था की जाए, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, बच्चों के अनुपात में बालक बालिका के लिए अलग अलग शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए। क्लास में बेंच की समुचित व्यवस्था की जाए, साइकिल स्टैंड बनाई जाए, जन वितरण प्रणाली के दुकानों में दाल, आटा, चावल ,तेल,गेंहू सहित अन्य सुविधा प्रदान की जाए, कंप्यूटर की शिक्षा देने की समुचित व्यवस्था की जाए, क्लास में बच्चों की संख्या के आधार पर पंखे की व्यवस्था की जाए , पंचायत में वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए , स्कूल में खेल का मैदान बनाई जाए, लड़कियों के लिए अलग से पंचायत और गांव में सुरक्षित खेल का मैदान बनाई जाए सहित अन्य मांग बच्चों ने रखी। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार, उड़ान जिला समन्वयक हामिद रज़ा, शिक्षक कामेश्वर तिवारी, सुनील कुमार, मुकेश कुमार हर्ष , लवली कुमारी, रीमा कुमारी, तापस कुमार सहित अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

सदर अस्पताल अंतर्गत जीविका द्वारा संचालित होने वाले लॉन्ड्री का डीडीसी ने किया उद्घाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *