मुख्यमंत्री से मिले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी, जायज मांगो को पूरा करने का मिला भरोसा

Media House अवधेश पाण्डेय गोरखपुर– राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला शाखा गोरखपुर द्वारा पत्राचार के माध्यम से किए गए अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और जायज समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

विदित हो कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कई बार पत्र लिखकर और मिलकर मुख्यमंत्री जी से पूरे उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता करने का अनुरोध किया था जिसपर संज्ञान लेते हुए मा० मुख्यमंत्री जी ने परिषद के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की दिनांक 23 सितंबर को परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात किया प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री शिववरन यादव, विशिष्ठ बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी और परिषद के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता शामिल थे।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को मोटरसाइकिल भत्ता और 50 साल की उम्र में जबरन सेवा निवृत्ति पर सकारात्मक जवाब दिया उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी फील्ड में काम कर रहा है तो उसे मोटरसाइकिल भत्ता मिलना ही चाहिए और 50 साल की सेवा निवृत्ति में विशेष ध्यान अधिकारियों के ऊपर रखा जा रहा है कर्मचारियों को बहुत परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कैशलेस इलाज में ओपीडी और उच्च गुणवत्ता वाले अस्पताल को शामिल करने तथा
पुरानी पेंशन बहाल करने, आउटसोर्सिंग और संविदा व्यवस्था समाप्त कर सीधी भर्ती करने तथा सहमति बने लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने का मुद्दा उठाया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी सकारात्मक रहे ।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा "अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कांफ्रेंस" आयोजित

जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी हमारे मांगों को पूरा करते हैं तो गोरखपुर में एक बड़ा कर्मचारी सम्मेलन कराकर उनके कर्मचारी
अभिनंदन किया जाएगा । यह जानकारी परिषद के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह अशोक पांडेय श्याम नारायण शुक्ल आदि कर्मचारी नेताओं ने साझा बयान जारी कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *