BPSC 69वीं पीटी परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन आज संपन्न हुआ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 01ता. सीतामढ़ी।स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। स्वयं जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के द्वारा कदाचार– मुक्त परीक्षा के संचालन के मद्देनजर नजर रखी जा रही थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हर स्तर पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए थे। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही थी।स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न केंद्रों यथा:– राधा कृष्ण गोयंका कॉलेज, मथुरा हाई स्कूल, एमपी हाई स्कूल को विजिट करते हुए परीक्षा संचालन का जायजा लिया। मालूम हो कि जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 6708 थी जिसके विरुद्ध 5138 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 1570 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। जिले में उक्त परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।

काम कम, विवादों के लिए चर्चित रहता बेतिया नगर निगम कार्यालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *