चोपन में दुकानदारों को रेलवे का नोटिस, प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन

चोपन-रेलवे प्रशासन बड़े लोगों को छोड़ जुग्गी झोपड़ी को बना रही है निशाना लोगों में भारी आक्रोश-जिलामहासचिव

कृपा शंकर पांडेय. मीडिया हाउस चोपन/सोनभद्र-नगर में वर्षों से रह रहे रहवासियों,सब्जी मंडी विक्रेताओं और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे पटरी पर रह रहे छोटे मझोले दुकानों से जीवनयापन करने वाले दुकानदारों को रेलवे द्वारा बार-बार नोटिस देकर हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे सभी दुकानदार सदमे में हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इस समस्या को लेकर लोगों ने उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह को अवगत कराया। इसके बाद शनिवार को उप जिलाधिकारी ओबरा, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह, अपना दल एस जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी एवं अधिवक्ता एवं समाजसेवी अमित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और दुकानदारों की समस्या सुनी। जिसके बाद उप जिलाधिकारी ओबरा ने दुकानदारों एवं रहवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन के इस हस्तक्षेप से दुकानदारों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि बिते कुछ वर्षों से स्थानीय रेलवे प्रशासन आये दिन अपनी जमीन बता कर लोगों को नोटिस जारी कर खाली करने की कवायद शुरू कर दे रहा है जिससे नगर में रेलवे प्रशासन के प्रति लोगों में अपने भविष्य को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है लोगों का कहना है कि रेलवे के द्वारा बार बार नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा है आज तक रेलवे अपनी जमीन का सिमांकन भी नहीं कर सका है मनमानी तरिके से केवल परेशान करने का काम कर रहा है| इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल चंदन शर्मा, लेखपाल अमित सिंह, उमाशंकर गिरी,विक्की यादव,दीपू केशरी,गोलू सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में पिड़ित मौजूद रहे|

जमानत धनराशि की वापसी का प्रार्थना पत्र नहीं दिया जाता है उनकी जमानत धनराशि जब्त कर ली जाएगी।सहदेव कुमार मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *