लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, गोमिया, का रिजल्ट सत प्रतिशत

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया। गोमिया के लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल का दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर सफलता के परचम लहराकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल की टॉपर (प्रथम स्थान) एंजेल कुमारी ने 87 % अंक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मो. मोहसिन वारसी ने 84 % तथा तृतीय स्थान दीया डे और मिनाक्षी कुमारी ने 81% अंक लाकर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर सेरेन ने कहा कि विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत और उनकी निष्ठा रंग लाई है। शिक्षकों का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। विद्यार्थियों के इस सफलता पर प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे