प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधम उन्नयन योजना की ऋण स्वीकृति एवं भुगतान हेतु की गई समीक्षा
अवनीश श्रीवास्त
मीडिया हाउस 16ता.मोतिहारी। प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र ,मोतिहारी के तत्वधान में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के ऋण स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक,जिला समन्वयको के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सभी लाभुकों को ससमय लाभ पहुंचाया जाए ।जिले भर में वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में प्राप्त लक्ष्य 603 के विरुद्ध विभिन्न बैंक शाखाओं में भेजे गए 278 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 145 भुगतान हेतु सभी लाभार्थियों को ऋण भुगतान करने का निर्देश दिया गया ।
पीएमईजीपी टू योजनान्तर्गत मात्र तीन ऋण आवेदन पत्र भेजे गए जिले के बैंक शाखा को ऋण स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश दिया गया । पीएमएफएमई योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 में प्राप्त लक्ष्य 402 के विरुद्ध विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत मात्र 206 एवं भुगतान104 पर जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया एवं सभी स्वीकृत आवेदक को ऋण भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया ।निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अग्रणी जिला प्रबंधक , सभी जिला समन्वक जल्द से जल्द लाभुको तक ऋण एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाए । इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मोतिहारी, अग्रणी जिला प्रबंधक,जिला समन्वयक , सभी बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे ।