’’सड़क सुरक्षा विमर्श’’पुस्तक का पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया विमोचन

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस महानिदेशक के स्टॉफ ऑफीसर पूर्णेन्दु सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ’’सड़क सुरक्षा विमर्श’’ का विमोचन किया गया। पुस्तक में भारत की यातायात एवं सड़क सुरक्षा परिदृश्य पर बहुत व्यापक रूप से वर्णन किया गया है। पुस्तक में सड़क दुर्घटनाओं के कारण निवारण के साथ-साथ दुर्घटना के सामाजिक आर्थिक प्रभाव पर भी विचार व्यक्त किया गया है क्योंकि अभी दुर्घटना रोकने के उपायों पर ही, ज्यादा जोर दिया जाता है। परन्तु लेखक ने उनके सामाजिक आर्थिक दुष्प्रभाव पर भी विस्तार के साथ रेखांकित किया है।
इस पुस्तक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं, मोटर ट्रेनिंग स्कूलों, से संबंधित विवरण को संकलित किया गया है। जो पुलिस विभाग के लिए लाभदायक होगा, साथ ही साथ संयुक्त राष्ट्र संघ व विश्व की विभिन्न संस्थाओं द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों को भी सम्मिलित किया गया है जो इस पुस्तक को बहुत उपयोगी बनाते हैं। पुस्तक में एक सुरक्षित सड़क यातायात पर्यावरण व परिवेश से जुड़े हुए पहलुओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। प्रदूषण के विभिन्न आयामों पर भी प्रकाश डाला गया है। सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था से सम्बंधित सरकारी प्रयासों विशेष कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों, जागरूकता अभियानों, माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह आदि गतिविधियों को भी सम्मिलित किया गया है। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुस्तक के विमोचन के दौरान अपेक्षा की गयी कि पुस्तक को पुलिस के प्रशिक्षण में शामिल किया जाये, ताकि अधिक से अधिक पुलिस कर्मी पुस्तक में उल्लिखित लाभप्रद विषयों का अनुश्रवण कर लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उपस्थित रहे।