उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का सोमवार को रोड शो हुआ

मीडिया हाउस 24ता.उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का सोमवार को रोड शो हुआ. इसमें रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका भी शामिल हुई थीं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मगर, इस रोड शो में चोर-उचक्कों की मौज हो गई. उन्होंने लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी कर लिए. जिन लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी हुए, उसमें बीजेपी कार्यकर्ता और मीडिया कर्मी भी थे. बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं के भी पर्स चोरी हुए हैं. धीरे-धीरे पीड़ित लोग मेरठ के नौचंदी थाना पहुंचे और लगातार पीड़ितों की संख्या बढ़ती चली गई.