बेतिया नगर निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण एवं रोड निर्माण कार्य सराहनीय ,राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरीय नेता सह जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 5ता.बेतिया। बेतिया नगर के जमादार टोला रोड निवासी अमित गुप्ता ने प्रेस के माध्यम से कहा जमादार टोला रोड का नापी शुरू हो गया हैं जिसमे अतिक्रमण रोड के किनारे स्थित दर्जनों मकान दुकान को लाल निशान से चिन्हित रोड का भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। वही जमादार टोला निवासी राष्ट्रीय लोक जनता दल के वरीय नेता सह जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया नगर निगम द्वारा रोड चौड़ीकरण एवं रोड निर्माण कार्य सराहनीय कार्य हैं जिसके लिए नगर आयुक्त सहित सभी पदाधिकारियों कर्मियों का आभार धन्यवाद। उम्मीद करता हूँ रोड चौड़ीकरण का कार्य नक्शा में निर्धारित भूमि जिधर जैसा अतिक्रमण हैं को ही चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा एवं रोड़ नाला का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे