मिक्स्ड गैस पाइप लाइन में चल रहा था मेंटेनेंस का काम,गैस लिकेज अफवाह,कोई कर्मचारी हताहत नही,स्थिती सामान्य

गैस रिसाव की सुचना पर हाॅट स्ट्रिप मिल में मची थी भगदड और अफरा – तफरी,स्थिती सामान्य 

बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट

डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी कर रहें स्थिति की निगरानी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : बोकारो प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में उठ रहे धुंए के कारण गैस लिकेज की अफवाह के बाद प्लांट के अंदर अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। और लोगो के बीच जहरीली गैस रिसाव की आशंका उत्पन्न हो गई। वही सेल प्रबंधन की ओर से तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया और कुछ मजदूरों को एंबुलेंस से बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया गया, जो सभी मजदूर खतरे से बाहर और ठीक है। इस सुचना के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण और विश्रामपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री ददई दुबे बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे और सभी से मिलकर उनका हाल -चाल जाना। वही बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हुई, उपायुक्त  विजया जाधव स्वयं पूरी स्थिति पर निगरानी रखें हुए है। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं। एंबुलेंस एवं फायर बिग्रेड टीम भी राहत – बचाव कार्य में जुटी हुई है। उपायुक्त  विजया जाधव ने बताया कि दो – तीन कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है। जिला प्रशासन ने कंपनी प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट मांगा है। उन्होंने कर्मियों एवं आमजनों से नहीं घबड़ाने को  कहा है,स्थिति नियंत्रण में हैं। हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार है। डिप्टी कमांडेंट सीआइएसएफ को सुरक्षा मुल्यांकन का निर्देश दिया गया है। बीएसएल प्लांट के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। बोकारो प्लांट के सीओसी मणिकांत धान ने कहा है की बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी.मेंटेनस के तहत एक compensator भी चेंज किया जाना था जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा naptha, sulphur इत्यादि जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुँवा निकल आया जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी हुई.पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है.आग बुझा दी गई है.हमारे वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं हैं.कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

नंदकुमार के इंसाफ के लिए यूनियन किसी भी हद तक आंदोलन के लिए कस चुकी है कमर : राजेंद्र सिंह

•••••• पूर्व मंत्री ददई दुबे ने कहा कि प्रबंधन से बातचीत करेंगे कि आगे ऐसी घटना ना हो 17 आदमी घायल है जो भर्ती है तथा सभी लोग ठीक हैं हम रांची जा रहे थे की सूचना मिली कि प्लांट में गैस रिसाव हो गया है जिसे कुछ मजदूर घायल हो गये है स्थिति सामान्य है किसी तरह की कोई हताहत या कोई बात नहीं है।
••••बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो सेल द्वारा सायरन बजाया गया अनाउंसमेंट किया गया सेल पूरी तरह गंभीरता से लगा है.तथा मौके पर डॉक्टर की टीम भी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.जो मजदूर घायल है या बेहोशी की हालत में थे. उनसे मिलकर आ रहा हूं वह सब ठीक है स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है.बीएसएल प्रबंधन से आग्रह करता हूं इस प्रकार की जहां भी दिक्कतें है. लीकेज होने की संभावना है. प्लांट काफी पुराना हो गया है. कई स्थल ऐसे हैं जो जर्जर हैं उसके आधुनिकरण की आवश्यकता है.जहां इस प्रकार की कमियां है उसे ठीक करें प्रबंधन ताकि हमारा स्टील प्लांट भोपाल की तरह कहीं बड़ी ट्राजटी ना हो पाए. प्लांट बने 70 साल लगभग हो गए हैं तो संभावित रूप से कुछ ना कुछ कमियां हुई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *