गबन सहित कई आरोपों में विद्यालय के हेड मास्टर निलंबित

31
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैरगनिया मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 14ता.प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी के प्रधानाध्यापक सुनील ठाकुर को निलंबित कर दिया है। उक्त शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी व लाखों रुपए गबन करने सहित कई आरोप लगाए गए थे। जिसे लेकर बीडीओ सुनील कुमार गौड़ द्वारा बीते 2 अगस्त को स्थलीय जांच में सत्य पाया गया। आरोपों को लेकर उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, किंतु उनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। आखिरकार 10 सितंबर 2024 को प्रखंड नियोजन इकाई बैरगनिया की बैठक में आरोपों के समीक्षोंपरांत प्रस्ताव संख्या 02 में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2012 की कंडिका 15 की उप कंडिका 06 में किए गए प्रावधान के तहत शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बैरगनिया निर्धारित किया गया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भर्ता देय होगा।

धर्म, उन्माद और नफरत के मुद्दे को छोड़ जरूरत के मुद्दे पर काम करे केंद्र सरकार :राजू दानवीर