दीपावली व छठ के अवसर पर विधालय के शिक्षको को किया गया सम्मानित

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 13ता.सिकरहना (पूर्वी चम्पारण)
घोड़ासहन अवस्थित संत दीपलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियो को दीपावली व छठ के अवसर पर सम्मानित किया गया। बतौर मिष्ठान पोटली व डायरी प्रदान करते संस्था की ओर से उपस्थित सभी शिक्षको को शुभकामनाए दी गयी । मौके पर संस्था के निदेशक डॉ0 विराट कुमार ने उपस्थित विधालय के सभी शिक्षको को बधाई देते उनके कार्यो की सराहना की वही कहा कि दीपावली जहां अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला महापर्व है वही छठ आपसी सौहार्द व लोक संस्कृति का महापर्व है जब लोग अस्तलगामी भाष्कर को अर्ध्य देकर सुखद जीवन की कामना करते है । यह पर्व आपसी मिल्लत का प्रतीक भी है। उन्हो ने आसन्न पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने का लोगो से आह्वान किया साथ ही वातावरण प्रदूषित न हो इस निमित आतीशबाजी व पटाखों से से परहेज करने की बात कही । मौके पर संस्था के निदेशक डा0 विराट कुमार के अलावे शिक्षको मे मुख्य रूप से विवेक कुमार, विशाल कुमार, रत्नेश मिश्र, सुमन कुमार , आरके सिंह, सम्राट कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार, सोनम जायसवाल, प्रतीमा कुमारी, रमेश कुमार, रंजीत शर्मा, सरिता कुशवाहा, नईमुद्दीन सर, पूजा सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

बाल पंचायत- हमारा दरबार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *