एसडीओ ने किया पीडीएस दुकानों की जांच

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री श्वेता भारती के द्वारा मोतिहारी सदर प्रखंड के पतौरा एवं बासमनपुर अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान विक्रेताओं को वितरण व्यवस्था ससमयमें सुनिश्चित करने, दुकान की साफ – सफाई रखने, सभी लाभुकों का ई-केवाईसी बनाने तथा भौतिक रूप से स्टॉक एवं वितरण पंजी अद्यतन संधारित रखने का निर्देश दिया गया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे