अनियंत्रित पिकअप के दुकान में घुसने से दुकानदार घायल
कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र – थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के सामने एक अनियंत्रित पिकअप दुकान में जा घुसी। जिस वजह से दुकान में मौजूद दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया गया। जहां पर इमरजेंसी में मौजूद डॉ मनोज कुमार सिंह ने घायल व्यक्ति का इलाज़ किया और बताया कि डरने की बात नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से शक्तिनगर की तरफ जा रही पिकअप वाहन ओवर ब्रिज से जैसे ही नीचे उतरा वैसे ही तेज़ गति होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित बाइक रिपेरिंग की दुकान में घुस गई। घटना के बाद वाहन चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया जिससे शिवम (20) पुत्र रामेश्वर निवासी चोपन काफी देर तक दुकान में ही फंसा रहा। जहां लगे चोट की वजह से काफी देर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप को दुकान से कड़ी मकशत के बाद निकाला गया। घायल शिवम को लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा चोपन सीएचसी सेंटर लाया गया। जहां इलाज़ जारी है। हादसे में दुकान में रखा माल क्षतिग्रस्त हो गया। कितने की नुकसान हुई है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। वही चोपन पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।