मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 28ता.मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय सेना के तकनीशियन की हत्या के जुर्म में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इन अपराधियों ने पुरानी रंजिश के चलते साल 2017 में सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी. अदालत ने दिलीप कौशल (52), हेमंत वर्मा (28), रोहित (34), मोहित (28), अर्जुन बौरासी (28) और विकास बौरासी (29) को सजा के साथ 54 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जानकारी के मुताबिक, इन अपराधियों ने 22 जनवरी, 2017 को भारतीय सेना में तकनीशियन के पद पर तैनात रहे वरुण चौहान पर तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या के लिए दंड) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत छह आरोपियों को दोषी ठहराया गया था. इस वारदात के समय मृतक वरुण चौहान की उम्र 30 वर्ष थी.