सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण, सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन करना मुख्य उद्देश्य – जिलाधिकारी

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 24ता.मोतिहारी। जिलाधिकारी,मोतिहारी द्वारा जिला जीविका परियोजना के तत्वाधान में आयोजित जिले के सभी जीविका परियोजना कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ स्थानीय राजेंद्र प्रसाद सभा भवन, मोतिहारी में दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस कार्यशाला का मुख्य विषय “सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण तथा सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन” करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जीविका कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका परियोजना जिले के ग्रामीण महिलाओं और परिवारों के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य सफलता पूर्वक कर रहा है और जिला प्रशासन हर स्तर पर आपका पूर्ण सहयोग करता रहेगा । उन्होंने जीविका के कार्यों की काफी सराहना और प्रसंशा करते हुए सभी को प्रोत्साहित भी किया । जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान द्वारा कार्यशाला के प्रारंभ में जीविका के कार्य प्रणाली और उपलब्धियों के साथ साथ जीविका केसामुदायिक निधियों के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया । इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त, जीविका जिला कार्यालय के सभी प्रबंधकगण, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, लेखपाल एवं कार्यालय सहायक उपस्थित थे।

मगरमच्छ के हमले में एक किसान जख्मी,मछली मारने के दौरान मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *