सोनभद्र-अंतिम हिंदू शासक सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का भव्य राजभिषेक समारोह हुआ सम्पन्न 

 

– छत्तीसगढ़ झारखंड सोनभद्र राज्यों के रौनियार समाज के लोग रहे मौजूद।
– हम सभी लोगों को एक होकर आवाज उठाना पड़ेगा-मुख्य अतिथि गोपाल रौनियार
– संगठित समाज राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है-विशिष्ट अतिथि अशोक रौनियार
– आगे आने वाले चुनाव में रौनियार समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा-संस्थापक/अध्यक्ष

Media House म्योरपुर (सोनभद्र) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के राज्याभिषेक दिवस पूजन उत्सव कार्यक्रम ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डा ए के गुप्ता (रौनियार) के नेतृत्व में राजा चंडोल इंटर कालेज लिलासी में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सम्राट हेमचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद रौनियार (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) रौनियार वैश्य महासभा, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार रौनियार (प्रदेश अध्यक्ष) रौनियार समाज छत्तीसगढ़, मनोहर प्रसाद रौनियार (महासचिव) रौनियार समाज छत्तीसगढ, अतिथि बैजनाथ रौनियार (प्रभारी झारखंड), राम सहाई रौनियार (उपाध्यक्ष) शिव शंकर रौनियार (महामंत्री) कृष्ण मुरारी रौनियार (संरक्षक) राजेश रौनियार (संरक्षक) आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रघुवर दयाल रौनियार ने किया।

रौनियार वैश्य समाज के अग्रज एवं कुशल योद्धा सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू ने दिल्ली की युद्ध में अकबर की सेना को हराकर 7 अक्टूबर 1556 को दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिंदू शासक बने, उसी दिन उनका राजभिषेक हुआ, कुशल सेनापति के रूप में हेमू ने अपने जीवन में 22 से ज़्यादा युद्ध जीते थे। रौनियार समाज परिवार द्वारा भारत के सभी राज्यों जिलों शहरों में 7 अक्टूबर को राज्याभिषेक दिवस मनाया जाता है।

मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद रौनियार ने कहा कि आज समाज जागरूक हो गया है अगर इसी तरह से सक्रिय एवं संगठित रहा तो आगे आने वाले समय में समाज के लोगों का हक अधिकार सम्मान अवश्य मिलेगा। इसके लिए हम सभी लोगों को मजबूत रणनीति अपनाते हुए कार्य करना चाहिए।

आईसीडीएस के 50 वर्ष भारत की बाल पोषण यात्रा का एक मील का पत्थर है : शशि अरोड़ा सीईओ

विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार रौनियार ने कहा कि हम सब सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू जी के वंशज है जो वीरता का एक बड़ा मिसाल है हम सभी लोगों को उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए रौनियार समाज को आगे ले आना होगा गांव गांव शहर शहर सभी लोगों को मिलकर अभियान चलाना होगा तभी उनका सपना साकार होगा।


कार्यक्रम के आयोजन एवं ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक/अध्यक्ष डा ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू देश की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा और दिल्ली के कुर्सी पर बैठने वाले अंतिम हिंदू शासक बने। किंतु ऐसे वीर योद्धा को आज तक शहीद का दर्जा नहीं मिला, केंद्र व राज्य सरकार से अपील करते हैं कि सरकार बड़ी पहल करते हुए हेमू जी को शाहिद का दर्जा दे, उनके नाम पर एक भव्य एवं ऐतिहासिक स्मारक स्थल का निर्माण करायें।

श्री रौनियार ने कहा कि रौनियार समाज के लोगों के साथ सरकार द्वारा बड़ी अनदेखी की जा रही है, उनका हक व अधिकार छिना जा रहा है, समाज के लोगों का शोषण उत्पीड़न हो रहा है, फर्जी मुकदमे में फसायें जा रहे है, धमकी दी जा रही है। कई राज्यों में रौनियार समाज ओबीसी श्रेणी से आता है, बिहार झारखंड के लोगो का केंद्र व राज्य में दोनो जगह ओबीसी की सूची में शामिल है किंतु उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी केंद्र की ओबीसी की सूची में शामिल न किया जाना वंचित रखना समाज के लोगों के साथ बड़ा धोखा है इसके लिए हम सभी लोगों को मिलकर आवाज उठाना होगा, कार्य करना होगा और सरकार को जवाब देना होगा।

10 वर्षीया बलात्कार पीड़िता दलित लड़‌की की इलाज के अभाव में हुई मौत के खिलाफ भाकपा माले- ऐपवा ने किया प्रदर्शन

राम सहाई रौनियार ने कहा कि रौनियार समाज के लोगों को जो हक व अधिकार सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। बल्कि समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जितनी हिस्सेदारी उतने भागीदारी के तहत समाज के लोगों को उनका हक व अधिकार मिलें, फर्जी तौर पर समाज के लोगों को फसायें जाने वालों लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें सरकार.! ताकि समाज के लोगों का उत्पीड़न बंद हो।

समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण मुरारी रौनियार, राजेश गुप्ता रौनियार, प्रेमचंद रौनियार, शिव शंकर रौनियार (अधिवक्ता) बाबुराम रौनियार, जयंत प्रसाद रौनियार, रमाशंकर रौनियार, संजय रौनियार, सुरेश रौनियार आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर ब्रमदेव रौनियार, रामवृक्ष रौनियार, सुरेश रौनियार, नन्दलाल रौनियार, सुजीत रौनियार, संजय रौनियार, उमाशंकर रौनियार, नवनीत रौनियार, राहुल कुमार, अभिषेक रौनियार, पप्पू रौनियार, दिनेश कुमार (एडवोकेट) राम प्रकाश गुप्ता (एडवोकेट) वासुदेव प्रसाद, शिवपूजन रनियार,लक्ष्मी प्रसाद, विद्यासागर, हरिकिशुन, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, रमेश कुमार, जगदीश प्रसाद, हरिहर प्रसाद, जगमोहन, संतोष कुमार, रमाशंकर, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, सुनीता देवी, सुधा देवी, शास्त्रीय देवी, मीना देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *