तस्करी के विरुद्ध नेपाल सीमा पर गश्त लग रहे एसएसबी व कस्टम जवान

मीडिया हाउस 9ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर नेपाल-सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वही तस्करों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर संयुक्त रूप से एसएसबी व कस्टम के जवान नो मैंस लैंड सहित सीमावर्ती क्षेत्र के कच्चे रास्तों पर भी नजर रखे हुए हैं। इसमें पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। सोमवार को एसएसबी 20 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट विमल गुप्ता, असिस्टेंट कमांडेंट दिव्यांश व सीमा शुल्क कार्यालय के वरीय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे एसएसबी व कस्टम के जवानों ने नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड होते हुए लक्ष्मीपुर बॉर्डर, मसहा नरोत्तम, भकुरहर आदि स्थानों पर गस्ती के साथ-साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस क्षेत्र मे कई सुदुर इलाके भी शामिल हैं। नेपाल सीमा पर खुली बॉर्डर होने के कारण दोनों ओर के लोगों की आवाजाही काफी बनी रहती है। ऐसे में अवैध गतिविधियों का खतरा भी रहता है। इधर लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा होने के बाद सीमा पर एसएसबी व कस्टम नियमित गश्त कर रहे हैं। कच्चे रास्तों पर भी गश्त बढ़ा दी गयी है।

शराबबंदी वाले बिहार का हाल, पुलिस ने 54 शराबी को किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *