दीक्षांत समारोह: शोभा यात्रा एसएसबी की 21 सदस्यीय पाइप बैंड की टीम होगी आकर्षण का केंद्र

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा का प्रारुप तय कर लिया। यात्रा पर एसएसबी की 21 सदस्यीय पाइप बैंड की टीम आकर्षण का केंद्र होगी। पाइप बैंड एक संगीत समूह है। इसमें पाइपर व ड्रमर शामिल होंगे। विवि के जनसंपर्क प्रकोष्ठ प्रभारी सह प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि यात्रा का प्रारुप तय कर लिया गया है । समारोह स्थल महात्मा गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद यात्रा निकलेगी। उन्होंने बताया कि जुलूस का तरीका विश्विद्यालयऑर्डिनेंस के अनुसार क्रम बनाया गया है । प्रवेश द्वार से वि वि की ओर से अधिकृत अधिकारी में आगे रजिस्ट्रार, स्कूल के डीन (स्कूल के नाम के अनुसार वर्णानुक्रम में), छात्र कल्याण के डीन, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, कार्यकारी परिषद के सदस्य, अकादमिक परिषद के सदस्य, वि.वि के पूर्व कुलपति, वि. वि के पूर्व चांसलर, मानद उपाधि प्राप्तकर्ता,प्रो वाइस चांसलर कुलपति व कुलाधिपति मुख्य अतिथि राष्ट्रपति तक जाएंगे। इसके बाद दूसरा क्रम जब प्रवेश द्वार तक यात्रा जाएगी, उसमें राष्ट्रपति आगे रहेंगी। जबकि, वापसी क्रम में आगे सभी पदाधिकारी पीछे हो जाएंगे। इस बीच बैंड की मधूर धून बजती रहेगी।समारोह स्थल पर शोभा यात्रा का हुआ पूर्वाभ्यास lमहात्मा गांधी केंद्रीय विवि का पहला दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को गांधी प्रेक्षागृह, राजा बाजार में हो रहा। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है । मंगलवार को यात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें शोभा यात्रा, मंच समिति, अभिभाषण लेखन, प्रसाधान निर्माण, वित्त समिति, आतिथ्य एवं आवास समिति, स्मारिका एवं आमंत्रण, परिधान, अकादमिक, जलपान, अनुशासन, सभागृह व्यवस्था, घोषणा एवं गाइड-लाइनिंग, मीडिया, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन, परिवहन, बाहरी प्रबंधन एवं सौंदर्यीकरण, पार्किंग प्रबंधन एवं प्रदर्शनी समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर समितियों में शामिल पदाधिकारियों ने तैयारियों की रूप – रेखा प्रस्तुत की। उत्साहपूर्ण माहौल में यह कार्य हुआ। उपस्थिति: प्रो. आशीष श्रीवास्तव, शिरीष मिश्रा, सुनील महावर, प्रो. सहाना मजुमदार, प्रो. प्राणवीर सिंह, प्रो. आनंद प्रकाश, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी, प्रो. सुनील ,, प्रो. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. विमलेश कुमार सिंह, प्रो. रंजीत कुमार चौधरी, प्रो. बृजेश पांडेय, प्रो. रफीक उल इस्लाम, डॉ. नरेंद्र कुमार आर्या, डॉ. कैलाश चंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे।