बिहार नियुक्ति के पहले ही महिला काउंसलर का परिणाम रद्द कर दिया गया. अब दुबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 3ता.बिहार नियुक्ति के पहले ही महिला काउंसलर का परिणाम रद्द कर दिया गया. अब दुबारा प्रक्रिया शुरू की जाएगी.मालूम हो कि राज्य के थानों में महिला विशेष कोषांग के तहत काउंसलर की नियुक्ति की जानी थी. अंतिम परीक्षाफल 19 मई, 2023 को प्रकाशित किया गया था. अब जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी. महिला काउंसलर को रखने के लिए समाज कल्याण विभाग ने वैकेंसी निकाली थी. नियुक्ति प्रक्रिया महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से तीन स्तरों पर हुई. ऑनलाइन आवेदन सात जून 2022 से शुरू हुआ था. इसके लिए समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान और कानून के क्षेत्र में स्नातक के साथ में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए था.पांच हजार से अधिक अवेदन आए थे पांच हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे. अंतिम परिणाम में 213 महिला अभ्यर्थी का चयन हुआ था. वर्ष 2022 में लिये गये ऑनलाइन आवेदन को 2023 में रद्द कर दिया गया है.अलग-अलग कोटि में थी सीट आरक्षित सामान्य – 84, ईडब्ल्यूएस – 21, बीसी – 26, ईबीसी – 38, एससी – 35, एसटी – 03, बीसी (महिला) – 06महिला काउंसलर की नियुक्ति अब दुबारा की जाएगी. इसके लिए जल्द ही आवेदन की तिथि जारी कर दी जाएगी. इस बाबत प्रक्रिया की तैयारी चल रही है.

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का चुनाव संपन्न, श्रवण कुमार अध्यक्ष, विशाल आनंद महासचिव बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *