बिहार सरकार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का राज्यव्यापी सड़क जाम कार्यक्रम आयोजित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.सीतामढ़ी।आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को सीतामढ़ी जन अधिकार पार्टी द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने के सवाल पर राज्यव्यापी सड़क जाम कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी शहर स्थित मेहसौल चौक पर सड़क जाम कर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और सड़क को 1 घंटे तक जाम कर खूब नारे बाजी की गई इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामूल हक ने कहा कि लाखों शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति हटने से आक्रोशित है सरकार उनका रोजगार छीन दूसरे प्रदेश के लोगों को रोजगार का अवसर दे रही है, पूरे देश में बिहारी आईएएस आईपीएस है बिहारी प्रतिभा का पूरी दुनिया देश में सम्मान हो रहा है ऐसे समय में शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि बिहार में ऐसा छात्र ही नहीं जो विज्ञान मैथ और अंग्रेजी विषय के लिए पूरी तरह फिट हो यह बिहार के सम्मान और गौरव को चोट पहुंचाने वाला बयान है ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप खीरहर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहारी बेरोजगारों के सम्मान में लगातार सड़क पर संघर्ष कर रही है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी प्रदेश सचिव रवि शंकर यादव ने कहा कि पार्टी 23 जुलाई को रेल का चक्का जाम करेंगी। इस अवसर पर संजीव वाजिदपूरी अनवारुल हक रजनीश यादव ,युवा अध्यक्ष रामकृष्ण यादव, कामेश्वर सिंह माया शंकर यादव विनोद कुमार मुन्ना विक्रम कुमार रंजन यादव प्रेम यादव ललित यादव श्याम प्रकाश हरि किशोर सिंह जफीर अहमद, हैदर अली मुजाहिद उल इस्लाम राजेश सिंह कुशवाहा मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे









