छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों के न रहने पर उठाया खौफनाक कदम

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलछ गांव में एक छात्रा की खुद से आत्महत्या करने की बात सामने आई है। जिससे गांव में चर्चाओं का दौर है। छात्रा ने किस वजह से मौत को गले लगाया किसी को कोई जानकारी नहीं। पुलिस द्वारा मिले स्टेटमेंट में बताया गया है कि सोमवार को रामटहल पुत्र स्व सीताराम गौड़ निवासी ग्राम बेलछ टोला अकेलवा थाना चोपन द्वारा सूचना दी गई कि वो और उसकी पत्नी शांति रोजी-रोटी के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे। काम न मिलने पर करीब 12:00 बजे जब वो घर वापस आए तो देखें कि कक्षा पांच में पड़ने वाली पुत्री शकुंतला (11) ओसार की बड़ेरी में साड़ी से गले में फंदा लगाकर लटक गई है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर चोपन पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।